Gopal Mandal Statement: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने आरजेडी चीफ पर निशाना साधा है। उनका एक वीडियो भी खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने लालू यादव को लेकर कहा कि वे सठिया गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
‘लालू यादव का दिमाग सठिया गया’
रविवार को एक बयान में मंडल ने कहा कि लालू यादव हमारे पुराने नेता है। उन्होंने कहा कि किसी के कहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं होता। लालू यादव को पिछड़ों का मसीहा बताते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है। किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और दिमाग भी थोड़ा सठिया गया है।
‘किसी के बोलने से पीएम नहीं बनेंगे’
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं हैं। उनके परिवार से प्रधानमंत्री बनते आए हैं। लेकिन लालू यादव के कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। जेडीयू विधायक का एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें वे लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
बुढ़ापे में आदमी का दिमाग लचर-पचर
लालू प्रसाद यादव को लेकर मंडल ने कहा कि बुढ़ापे में आदमी का दिमाग लचर-पचर हो जाता है। आप देखिये ना, अटल जी को गुम कर दिया गया था। जेडीयू के विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे हिंदुस्तान के लोगों को संगठित किया। उन्होंने मेहनत की है। नीतीश कुमार को देश में सभी नेता मानते हैं। जबकि राहुल गांधी को देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी।
पीएम के उम्मीदवार पर चर्चा
बताते चलें कि ‘INDIA’ गठबंधन में अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकने की चर्चा चल ही रही है। बात हो रही है नए पीएम उम्मीदवार की। सभी दल अपने-अपने नेताओं के नामों को आगे कर रहे हैं। गठबंधन की तीन बैठकें अभी तक हो चुकी हैं लेकिन पीएम पद के उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो सका है। इस बीच विधायक मंडल का ये बयान अपने आप में चर्चा का विषय बन चुका है।