Jawan Trailer Out: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो रिलीज होने के बाद से ही लोगों को इसके ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर को शेयर किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं और इस मूवी में शाहरुख खान के साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा स्क्रीन पर रोमांस करती दिखाई देंगी।
फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोगों को इसका ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत एक खास डायलॉग के साथ होती है, जिसमें कहा जाता है- एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया… इस नैरेशन ने ट्रेलर को दमदार बना दिया है। आपको बता दें कि इस फिल्म का नैरेशन खुद किंग खान ने किया है। ट्रेलर में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर से लेकर रिद्धि डोगरा तक की झलक देखने को मिलती है।
एक्शन करते दिखाई दिए शाहरुख खान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कहानी एक बार फिर देश को बचाने की स्टोरी है। काली यानी विजय सेतुपति जैसे आर्म्स डिलर से देश को बचाने की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। लेकिन इस बार फिल्म में हीरो का अंदाज आपको काफी अलग नजर आने वाला है। ट्रेलर में शाहरुख खान के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। एक बाल्ड वाला लुक, जहां उन्होंने मेट्रो को हाईजैक कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ऑफिसर के रूप में किंग खान दिखाई दे रहे हैं।
देखें ट्रेलर-
‘जवान’ के ट्रेलर ने लगा दी आग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही आग लगा दी है। ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर के रिलीज होने के 30 मिनट के अंदर ही इसे 1.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है और इस पर ताबड़तोड़ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। आपको बता दें कि आज रात 9 बजे शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर लॉन्च करेंगे। ये फिल्म आगामी 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।