WATCH VIDEO
https://youtu.be/XIt32AziU5E
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मॉनसून सत्र की कार्यवाही पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी
तीन दिन का मॉनसून सत्र रह है
मीडिया का सहयोग सत्र में मिला उसके लिए सभी का आभार
तीन दिन के सत्र में 19 घण्टे 36 मिनट कार्यवाही चली है जिसमें 89 सदस्यों शामिल हुए हैं
कांग्रेस विधायक धर्मसिंह छौक्कर दो दिन अवकाश पर थे एक दिन एब्सेंट रहे है
इससे पहले 2022 में मानसून सत्र 15 घण्टे 12 मिनट और 2021 में 15 घण्टे 34 मिनट चला था — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
मॉनसून सत्र में चंद्रयान की सफलता पर एक प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमें वैज्ञानिकों को बधाई दी गई
इसमें 2022-23 के लिए तीन विधायक सर्वश्रेष्ठ विधायक बने है जिनमें असीम गोयल , जोगी राम सिहाग और अमित सिहाग शामिल है
सत्र में जिन सदस्यों ने चर्चा में शामिल होने की इच्छा जताई सभी को मौका मिला है
सत्र के पहले दिन 17 विधायकों शून्यकाल में बोले जबकि 43 विधायकों ने सत्र के अंतिम दिन शून्यकाल काल मे चर्चा में शामिल हुए — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
50 कॉलिंग अटेन्शन मोशन मिले थे जिनमें 16 पर चर्चा हुई है इसमें कई प्रस्ताव को क्लब किए गए यानि विषय 5 हुए
4 काम रोको प्रस्ताव थे जिनमें से 2 को कॉलिंग अटेन्शन में बदलकर चर्चा हुई है
एक गैर सरकारी प्रस्ताव मिला था जिसे नामंजूर किया गया — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
नूहं हिंसा और CET पर विपक्ष ने चर्चा की मांग की लेकिन नियम 212 के तहत मंजूरी नही दी गई क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन था — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
*सदन में इस बार 9 विधेयक पारित हुए* — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
सत्र में कुल विजिटर्स की संख्या 1076 रही है इसमें नियम में बदलकर कार्यवाही को एक घण्टे देखने की अनुमति थी ताकि सभी को मौका मिले
इस बार विधानसभा में नेवा की कार्यशैली देखने के लिए गुजरात विधानसभा के दो अधिकारी भी रहे– स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
स्पीकर ने कहा जो भी विधायी कामकाज हुआ है वो नियम के मुताबिक हुआ है
सदन कन्वेंशन औऱ नियम से ही चलता है — स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
रिपिल ऑफ बिल पर सदन में उप मुख्यमंत्री ने एतराज किया था
स्पीकर ने कहा आज मुझे उप मुख्यमंत्री ने फोन करके बोला है मैं सही था वे (डिप्टी सीएम)ग़लत थे