WATCH VIDEO
https://youtu.be/dP7NmNgZQMg
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मॉनसून सत्र की कार्यवाही में सरकार भागती और बचती दिखी है
सरकार ने सत्र में हर सवाल को एवॉइड किया
बाढ़ से हुए नुकसान और नूहं पर कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव दिए थे
बाढ़ के प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया– हुड्डा
हुड्डा ने कहा नूहं के मामले को कोर्ट में होने का हवाला देकर चर्चा नही करवाई
हुड्डा ने कहा सीएम नूहं हिंसा को साजिश बता रहे है इसलिए हमारी मांग है हाई कोर्ट के सिटिंग जज से न्याययिक जांच करवाई जाए
नूहं मामले ने दूध का दूध पानी का पानी हो इसलिए जांच सिटिंग जज से करवाई जाए–हुड्डा
परिवार पहचान पत्र प्रदेश में परमानेंट परेशान पत्र बन चुका है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा है पीपीपी में खामियां है इसलिए लोग परेशान है
हुड्डा ने कहा लाल डोरा ख़त्म करने की बात की जा रही है जबकि किसी एक की भी रजिस्ट्री नही है
हुड्डा ने कहा प्रोपर्टी आईडी में दिक्कत है जिसकी वजह से मालिक दुकानदार बन गए है और दुकानदार मालिक बना दिया है
कौशल रोजगार निगम से युवाओं का शोषण किया जा रहा है
CET में सवाल रिपीट हो रहे है ये धांधली का नया तरीका है अपने लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है–हुड्डा
एससी को प्रमोशन में रिजर्वेशन की घोषणा करके वाहवाही लूटने की कोशिश है — हुड्डा
हरियाणा अपराध में देश में छठे नम्बर पर आ चुका है
हरियाणा असुरक्षित राज्यों में सबसे ऊपर आ चुका है ये सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स की रिपोर्ट है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा 550 पोर्टल सरकार ने बना दिए है लोग परेशान है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा इस बार फसल बीमा के लिए नोटिफिकेशन को देरी से की है
किसानों को फसलों का बीमा करवाने के लिए समय ही नही मिला है– हुड्डा
हुड्डा ने कहा सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है इसको पूरा करने के लिए क़रीब 1700 करोड़ की जरूरत है
अस्पताल में डॉक्टर नही ,स्कूल में मास्टर नही ,अस्पतालों में डॉक्टर्स नही है औऱ सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी नही — हुड्डा
हुड्डा ने कहा विभिन्न सरकारी विभागों में 2 लाख पद खाली पड़े हैं
*हुड्डा ने कहा नूहं मामले में दाल में काला है इसलिए सरकार जांच नही करवा रही है*
पीपीपी और प्रोपर्टी आईडी जनहित में नही है लोग इससे परेशान हैचण्डीगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मॉनसून सत्र की कार्यवाही में सरकार भागती और बचती दिखी है
सरकार ने सत्र में हर सवाल को एवॉइड किया
बाढ़ से हुए नुकसान और नूहं पर कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव दिए थे
बाढ़ के प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया– हुड्डा
हुड्डा ने कहा नूहं के मामले को कोर्ट में होने का हवाला देकर चर्चा नही करवाई
हुड्डा ने कहा सीएम नूहं हिंसा को साजिश बता रहे है इसलिए हमारी मांग है हाई कोर्ट के सिटिंग जज से न्याययिक जांच करवाई जाए
नूहं मामले ने दूध का दूध पानी का पानी हो इसलिए जांच सिटिंग जज से करवाई जाए–हुड्डा
परिवार पहचान पत्र प्रदेश में परमानेंट परेशान पत्र बन चुका है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा है पीपीपी में खामियां है इसलिए लोग परेशान है
हुड्डा ने कहा लाल डोरा ख़त्म करने की बात की जा रही है जबकि किसी एक की भी रजिस्ट्री नही है
हुड्डा ने कहा प्रोपर्टी आईडी में दिक्कत है जिसकी वजह से मालिक दुकानदार बन गए है और दुकानदार मालिक बना दिया है
कौशल रोजगार निगम से युवाओं का शोषण किया जा रहा है
CET में सवाल रिपीट हो रहे है ये धांधली का नया तरीका है अपने लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है–हुड्डा
एससी को प्रमोशन में रिजर्वेशन की घोषणा करके वाहवाही लूटने की कोशिश है — हुड्डा
हरियाणा अपराध में देश में छठे नम्बर पर आ चुका है
हरियाणा असुरक्षित राज्यों में सबसे ऊपर आ चुका है ये सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स की रिपोर्ट है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा 550 पोर्टल सरकार ने बना दिए है लोग परेशान है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा सरकार नूहं मामले में अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है
सीएम बोल रहे है मैं हर व्यक्ति को सुरक्षा नही दे सकता हैचण्डीगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मॉनसून सत्र की कार्यवाही में सरकार भागती और बचती दिखी है
सरकार ने सत्र में हर सवाल को एवॉइड किया
बाढ़ से हुए नुकसान और नूहं पर कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव दिए थे
बाढ़ के प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया– हुड्डा
हुड्डा ने कहा नूहं के मामले को कोर्ट में होने का हवाला देकर चर्चा नही करवाई
हुड्डा ने कहा सीएम नूहं हिंसा को साजिश बता रहे है इसलिए हमारी मांग है हाई कोर्ट के सिटिंग जज से न्याययिक जांच करवाई जाए
नूहं मामले ने दूध का दूध पानी का पानी हो इसलिए जांच सिटिंग जज से करवाई जाए–हुड्डा
परिवार पहचान पत्र प्रदेश में परमानेंट परेशान पत्र बन चुका है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा है पीपीपी में खामियां है इसलिए लोग परेशान है
हुड्डा ने कहा लाल डोरा ख़त्म करने की बात की जा रही है जबकि किसी एक की भी रजिस्ट्री नही है
हुड्डा ने कहा प्रोपर्टी आईडी में दिक्कत है जिसकी वजह से मालिक दुकानदार बन गए है और दुकानदार मालिक बना दिया है
हुड्डा ने कहा हमारी सरकार आने पर इनको खत्म किया जाएगा
कौशल रोजगार निगम से युवाओं का शोषण किया जा रहा है
CET में सवाल रिपीट हो रहे है ये धांधली का नया तरीका है अपने लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है–हुड्डा
एससी को प्रमोशन में रिजर्वेशन की घोषणा करके वाहवाही लूटने की कोशिश है — हुड्डा
*हरियाणा अपराध में देश में छठे नम्बर पर आ चुका है*
हरियाणा असुरक्षित राज्यों में सबसे ऊपर आ चुका है ये सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स की रिपोर्ट है–हुड्डा
हुड्डा ने कहा 550 पोर्टल सरकार ने बना दिए है लोग परेशान है–हुड्डा
—
INDIA गठबंधन में इनेलो के शामिल होने पर बोले हुड्डा
इसका जवाब मैं नही दे सकता जो कमेटी बनी है वो तय करेगा
हुड्डा ने कहा जब मुझसे पूछे तब मैं बताऊंगा
—
सिलेंडर के दाम कम करने पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा सिलेंडर 400 से शुरू होकर 1100 हो गया
*बड़ी लूट और छोटी छूट मिली है*
प्रदेश की वित्तीय स्थिति के आंकड़े पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा कई आंकड़े रखकर सरकार पर निशाना साधा