Watch Video
https://youtu.be/_KDxIJPj7AU
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान
नूहं मामले को लेकर पाकिस्तान के एंगल से भी जांच की जा रही है
अभी तक 510 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 130 या 140 एफआईआर दर्ज की गई है
*जो जांच की जा रही है उससे यही लग रहा है कि यह सब कांग्रेस का ही किया धरा है*
30 अगस्त को कांग्रेस विधायक मामन खान को पुछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया भी है
इसके अलावा कांग्रेस के अन्य लोगो के भी नाम आ रहे है
जहा जहा हिंसा हुई 28 से 30 तारीख तक कांग्रेस विधायक मामन खान वहा-वहा पर गया है
वहा के लोगो के साथ लाइव कांटेस्ट भी किया है मामन खान ने बहुत सारी बाते सामने आ रही है निष्पक्ष जांच की जा रही है सारी बाते जनता के सामने रखेगे
जल्द ही इसके सबूत भी सबके सामने रखे जाएंगे
नूह में स्तिथ साइबर थाने की आगजनी क्यों की गई, यह बहुत बड़ा सवाल है
पाकिस्तान में भी नूह हिंसा के वीडियो और फोटोग्राफ काफी संख्या में शेयर किए जा रहे थे
अभी तक की यह सूचना प्राथमिक जांच के बाद सामने आई है
साइबर थाने के रिकार्ड्स को damge भी किया गया है
*असदुद्दीन ओवैसी सुबह उठते ही नफरत की चिंगारियां इस देश मे छोड़ना शुरू करते है मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान में केस दर्ज है*
*मोनू मानेसर को को भी पकड़ने की कोशिश हमारी पुलिस कर रही है मोनू मानेसर से भी पूछताछ की जाएगी*
*नूह में पहले भी 7 से 8 बार 2005-6 मे वहा हिंसा की घटनाएं हुई है तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे उसका इन्होंने आजतक जवाब नही दिया यह इन लोगो का राजनीतिक खेल है*
*भारत विभिनताओ का देश है, अनेकों धर्म और पंथ है। धर्मनिरपेक्ष राज्य होने के नाते सबको अनुष्ठान करने की छूट भी दी गयी है कि वह अपने अपने धार्मिक जलूस निकाल सकते है। लेकिन वीएचपी द्वारा यात्रा नूह में स्तिथ प्राचीन मंदिर में सावन के महीने में निकाली जाती है तो उस पर अगर वो जलाभिषेक करना चाहते है तो उनपर गोलियां क्यों चलाई जाती है पत्थर क्यों चलाये जाते सवाल यह है*
*कांग्रेस विधायक मामन खान अपने फेसबुक पर डालते है विधानसभा में आपकी लड़ाई लड़ी यह पर भी लड़ाई लड़ी*
*नूह हिंसा में हुई सिक्योरिटी लेप्स सीआईडी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास है सीआईडी विभाग भी उनके पास है, उसके बारे में भी मुख्यमंत्री ही बताएंगे*
*हिंसा को रोकने का जिम्मा सरकार का पुलिस का था लेकिन नूह में हिंसा के पीछे बहुत बड़ा षड्यंत्र था*
*कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को पीएम का चेहरा घोषित करने पर बोले विज*
अभी तो india गठबंधन बना है इसका रोज नया कुछ न कुछ चेहरा सामने आता रहेगा
*अभय चौटाला अगर कांग्रेस के साथ मिलना चाहते है तो यह उनकी सोच है ह्यो सकता है कि उनकी सोच में परिवर्तन आ गया होगा*
*नूह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के सिटींग जज से विपक्ष की करवाने की मांग पर बोले विज*
हमे अपने अधिकारियों पर पूरा भरोसा है उनकी रिपोर्ट आएगी अगर उसमे ऐतराज होगा तो आगे देखा जाएगा
*मैंने समर्थन नही किया डेमोलिशन ड्राइव का*