Sunil Gavaskar: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में भारत का उदय खेलों के देश के रूप में होने वाला है। एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज चौपड़ा के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया आई है।
भारत में सिर्फ कुछ ही खेलों की बात होती थी। मीडिया में भी उनकी ही कवरेज हुआ करती थी। अब सभी खेलों को एक एक्सपोजर मिला है। अन्य खेलों के कारण हम उभरते हुए सितारों को देख पा रहे हैं।
गावस्कर ने कहा कि मुझे याद है जब नीरज चौपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, तब भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज चल रही थी। मैं इंग्लैंड से देख रहा था और उस समय मैं ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ गाना गाने के लिए प्रेरित हुआ था। आज भी कुछ वैसा ही हुआ है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि नीरज को हमने दो साल पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतते हुआ देखा था। पिछले साल वह सिल्वर जीतने में कामयाब रहे थे लेकिन उनके लिए गोल्ड जीतना अहम था और उन्होंने उस लम्बे थ्रो से ऐसा कर दिखाया। बैडमिंटन में प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे।
पूर्व बैटिंग लीजेंड ने कहा कि अगर आप अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को खेलों के देश मानते हो, तो मैं समझता हूं कि 10-15 सालों में भारत भी खेलों के देश के रूप में जाना जाएगा। चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी। गौरतलब है कि नीरज चौपड़ा ने एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में 87.17 मीटर का जैवेलिन थ्रो करते हुए इतिहास रच दिया। पिछले साल वह इससे चूक गए थे। उस समय उनको सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। इस बार नीरज ने झण्डे गाड़ दिए। नीरज के प्रदर्शन से हर तरफ ख़ुशी की लहर है।