Haryana News: हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह में 31 जुलाई को शोभायात्रा में भड़की हिंसा के बाद फिर से हिंदू संगठनों ने ब्रजमंडल शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद धारा 144 लागू करते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान किया गया है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई है। साथ ही इंटरनेट भी बंद किया गया है।
स्कूल और इंटरनेट बंद
नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को देखते हुए गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर नूंह में दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को पूरी तरह से निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
‘हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं’
नूंह यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आलोक कुमार ने कहा, ‘हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन हम इसे छोड़ेंगे नहीं और कल इसे पूरा करेंगे और मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा।’
उन्होंने आगे कहा कि कानून और व्यवस्था के मुद्दे क्यों उठेंगे? सरकार वहां क्यों है? सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है ताकि लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सकें। हम इसे शांतिपूर्वक आयोजित करेंगे।
ड्रोन और मैनुअल इंस्पेक्शन कर रही पुलिस
वहीं नूंह मुख्यालय के डीएसपी सुरेंद्र ने कहा कि कल (28 अगस्त) की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हम ड्रोन और मैनुअल इंस्पेक्शन की मदद से आसपास के इलाके की जांच कर रहे हैं। साथ ही शोभायात्रा से पहले गुरुग्राम में सोहना-नूंह टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थीं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।