हाल ही में दिल्ली के 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर किसी शख्स द्वारा दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद लिखा पाया गया। मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वो इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कार्यकर्ता शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद थे और उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लिखे।
पुलिस द्वारा साफ की जा रही दीवार
पुलिस नारे लिखने वालों की खोज और मामले की कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे दिल्ली पुलिस द्वारा हटाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया। क्लिप में देखा जा सकता है कि कपड़ा लेकर पुलिस दीवार से अराजक तत्वों द्वारा लिखे इन नारों को हटा रही है।
बता दें कि पश्चिम में स्थित पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम सहित मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद’ जैसे नारे काले रंग से लिखे हुए पाए गए।
नांगलोई में सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय की एक दीवार पर भी भारत विरोधी नारे लिखे मिले। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इस मामले में सक्रिय रूप से शामिल है और विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है। डीसीपी (मेट्रो) के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखी सभी नारों को हटा दिया गया है।
संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि अलग से,प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों को खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों से विकृत करने के फुटेज जारी किए।