WATCH LIVE VIDEO: PRESS CONFERENCE
https://youtu.be/BzyKHIOjWiQ
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अभय ने कहा बाढ़ से किसानो की फसल खराब हुई है उसमें क्षति पूर्ति पोर्टल किसानों को परेशान करने के लिए बनाया गया है
अभय चौटाला ने कहा परिवर्तन यात्रा के दौरान देखा अधिकतर स्कूलो मे अध्यापक नही है
अस्पतालों में भी डॉक्टरों की कमी है स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है– अभय चौटाला
भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश नशा बहुत बढ़ा है– अभय चौटाला
नशा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि नशा तस्करों को सरकार का हाथ है कई तस्कर तो मंत्रियों की गाड़ियों में घुमते हैं– अभय चौटाला
प्रदेश में अब युवा सट्टे में भी पड़ गए हैं– अभय चौटाला
*अभय ने कहा हैरानी की बात है एक एक लड़का बिग बॉस में जीत कर आया उसके कार्यक्रम में सीएम गए*
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ये पहले बहुत चीजें देखी जाती है
सरकार उन लोगों को प्रमोट कर रही है जो सट्टे के काम में शामिल हैं
ये टाइगर कंपनी के लिए काम करता है जो सट्टे की कंपनी है उस कार्यक्रम में इस कंपनी के बैनर भी लगे थे– अभय चौटाला
अगर सीएम ऐसे काम करेंगे तो युवा बर्बाद हो जाएगा– अभय चौटाला
मेरी यात्रा के दौरान मैने देखा प्रदेश के युवा विदेश जा रहे हैं गांव के गांव खाली हो गए– अभय चौटाला
पहले उन्हें यह कहा गया था सरकार उन्हें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देगी
बहुत से बच्चे तो डिपोर्ट हो जाते हैं बहुत से बच्चे डोंकी से जाते हैं कई पंहुच ही नही पाते उनकी मौत हो जाती है
*विधानसभा में भी मुझे लोगों की आवाज को उठाने नहीं दिया जाता– अभय चौटाला*
बारिश से जो फसल खराब हुई थी सरकार उसका मुआवजा नहीं दे रही– अभय चौटाला
पोर्टल पर जिसने लिखा की उसकी फसल खराब है और बाद में वह किसान अपनी मेहनत से कोई ओर फसल उगाता है तो बाद में उससे यह पूछा जाएगा तेरी फसल खराब थी तो ये फसल कहां से आई– अभय चौटाला
प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की हालात बेहद खराब है इसलिए लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में जाते हैं– अभय चौटाला
*मैने स्पीकर को एक ई मेल की थी उसका जवाब देने के लिए भी मैने उन्हे कहा था– अभय चौटाला*
मैंने पहले शराब घोटाले से जुड़े और अन्य मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे थे जिसके लिए मुझे 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मुझे जवाब नहीं मिला
अभय चौटाला ने कहा विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर सदन में उनके बारे में कुछ चीजों से अवगत करवाना चाहता हूँ
सपीकर से सदन में समय मांग है अगर मुझे इस पर बोलने की अनुमति नही दी तो 29 को मीडिया के सामने रखूंगा — अभय चौटाला
अभय ने कहा सबूत के साथ कई चीजें रखूंगा
अभय ने कहा संदीप सिंह के मामले को लेकर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है
संदीप सिंह को इस्तीफा देना चाहिए , क्योंकि मुख्यमंत्री तो उसका इस्तीफा लेंगे नहीं
मुख्यमंत्री को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को बचाने का काम किया
अभय ने कहा नूंह में यात्रा हर बार निकलती है मुस्लिम भी उसमे शामिल होते थे
इस बार सरकारी गुंडों ने बंजरग दल और गौरक्षा दल के नाम माहौल खराब किया और उन पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई
ये सारा मामला सरकार ने जानबूझकर किया , इस मामले पर कांग्रेस की भी पोल खुल गई
कांग्रेस ने सदन में काम रोको प्रस्ताव दे रखा था , लेकिन इस पर चर्चा के लिए किसी ने नहीं कहा कांग्रेस विधायकों ने पूरा दिन ऐसे ही निकाल दिया
अभय ने कहा सिरसा के किसानों का 2021-22 का फसल बीमा अब तक नहीं मिला है
मैनें किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है जिस पर सभी बात रखी जाएगी– अभय चौटाला