पंचकूला : जाट नेताओं द्वारा 5 जून को दिए गए जाट आंदोलन के मद्देनजर आज हरियाणा के सभी जिलों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किए पंचकूला में acp दिलीप सिंह और acp मुकेश की अगुवाई में लगभग 500 पुलिसकर्मियों ने पूरे पंचकूला जिले में फ्लैग मार्च किया यह फ्लैग मार्च लगभग 6:00 बजे शुरू हुआ पंचकूला के हर छोटे-बड़े गांव से फ्लैग मार्च निकला
ACP मुकेश ने पंचकूला न्यूज लाइन को बताया की पंचकूला पुलिस हर हाल में शांति बनाए रखेगी और किसी भी उपद्रवी शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि पंचकूला पुलिस कल से शुरू होने वाले जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर पूरी तरह तर्क है और पंचकूला पुलिस चौबीसों घंटे आंदोलनकारियों पर नजर रखे हुए हैं