जालंधर के एक प्राइवेट स्कूल में प्रबंधन ने एक बच्ची को कक्षा में मोबाइल ले जाने से रोक दिया तो उसकी मां ने स्कूल की निदेशक को पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच चल रही है। जालंधर के मायर वर्ल्ड स्कूल की निदेशक ज्योति नागरानी ने बताया कि सोमवार को स्कूल की एक छात्रा कक्षा में मोबाइल लेकर आई थी।
यह स्कूल के नियमों के विरुद्ध था। इसके बाद उसका और दो अन्य छात्रों का मोबाइल प्रबंधकों ने अपने पास रख लिया। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद बच्ची की मां तरनजीत कौर हुंदल स्कूल में आई और स्टाफ के साथ बदसलूकी करने लगी। वह स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बात करना चाह रही थी। जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो वह अचानक उनके कमरे में आ गई और दरवाजे की कुंडी बंद कर उन पर हमला कर दिया। ज्योति ने आरोप लगाया कि तरनजीत ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि उनका गला भी दबाने की कोशिश की। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसकी फुटेज पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस ने फुटेज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में तरनजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। दूसरी ओर जालंधर स्थित प्राइवेट स्कूलों के एक संगठन ने पुलिस से इस मामले में हत्या का प्रयास करने का धारा जोड़ने की मांग की है और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी स्कूलों को बंद करने की भी धमकी दी है।