Muzaffarpur News: सनसनीखेज खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है। यहां एक रेस्टोरेंट में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा रेस्टोरेंट में फायरिंग किए जाने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने कुर्सियों के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जारी किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि फायरिंग के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर अचानक से भगदड़ मच गई। तो कुछ लोग मेज और कुर्सियों के नीचे छुप गए। वहीं,इस फायरिंग की घटना के बाद इलाके में भी दहशत का माहौल है।
फायरिंग की यह घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड स्थित एसआर ग्रांड रेस्टोरेंट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के वक्त रेस्टोरेंट में करीब 35 गेस्ट मौदूज थे, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। फायरिंग की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई।
खबर के मुताबिक, रेस्टोरेंट मालिक के भाई प्रियांशु ने बताया कि वह शनिवार की रात काउंटर पर थे और रेस्टोरेंट के अंदर बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान स्टाफ मिलाकर करीब 35 लोग अंदर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और बड़े भाई के बारे में पूछने लगा। रेस्टोरेंट संचालक प्रिंस ठाकुर है या नहीं।
जैसे ही उसे पता चलता है कि प्रिंस ठाकुर रेस्टोरेंट में नहीं है तो वह प्रिंस ठाकुर के छोटे भाई को बोलता है कि नीचे आओ, कुछ बात करनी है। इसपर उसका मैनेजर नीचे की ओर बढ़ा। मैनेजर के पीछे पीछे प्रिंयाशु भी सीढ़ी से नीचे उतरने लगा तो देखा कि पार्किंग एरिया में तीन युवक हैं। सभी ने अपना चेहरा ढंक लिया था। कुछ देर बाद बाद वह वापस रेस्टोरेंट के अंदर पहुंचा तो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें रेस्टोरेंट के सामने के शीशे टूट गए। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। अचानक हुई फायरिंग से रेस्टोरेंट मौजूद लोगों में कई और भी चोट लगी है। फायरिंग में शीशे के टुकड़े से उन्हें ये जख्म आए।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार चारों अपराधी आराम से निकल जाते है। इस घटना के बाबत एसपी सिटी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया, यहां कम से कम 10 राउंड फायरिंग हुई…प्रथम दृष्टया यह लोगों को डराने के लिए की गई फायरिंग लगती है। यह किसी को निशाना बनाकर की गई फायरिंग नहीं थी। उन्होंने बताया कि इसमें शामिल 4 लोगों की जानकारी मिली है, सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।