2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी बड़े जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में लगी हुई है.
जिसको लेकर बीजेपी हर मोर्चे पर खुद को मजबूत बनाना चाहती है. इसके लिए हरियाणा बीजेपी ने अपने 25 विधायकों की ड्यूटी राजस्थान में लगाई है. 18 अगस्त से एक सप्ताह तक सभी 25 विधायक राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे. प्रत्येक विधायक एक सप्ताह तक एक विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभालने वाले है. इसके अलावा हरियाणा में भी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए संगठनात्मक रणनीति के तहत 4 हजार अल्पकालिक विस्तारक नियुक्त होंगे.
पहले दिन होगा विधायकों का प्रशिक्षण
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अल्पकालिक विस्तारक के रूप में हरियाणा बीजेपी के 25 विधायक 18 अगस्त को राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे. इसमें पहले दिन विधायकों का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद विधायकों को जो विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए है, उन्हें वहां जाना होगा. इस दौरान उन्हें जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना होगा और उन्हें पार्टी की रणनीति से अवगत कराना होगा.
राजस्थान में इस साल होने है चुनाव
आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर ये अल्पकालिक विस्तारक पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए पहुंच रहे है. वहीं हरियाणा में भी संगठन की मजबूती के लिए चार हजार अल्पकालिक विस्तारकों को फील्ड में उतारा जाएगा. हर अल्पकालिक विस्तारक के हवाले 5 बूथ किए जाएंगे, उनके साथ स्थानीय कार्यकर्त्ताओं को भी लगाया जाएगा.
6 दिन फील्ड में रहेंगे विधायक
जिन 25 बीजेपी विधायकों को राजस्थान भेजा जा रहा है पहले दिन उनके प्रशिक्षण के बाद उन्हें छह दिन यह फील्ड में गुजारने होंगे. इसके साथ हर मंडल में 12 से 13 अल्पकालिक विस्तारकों की ड्यूटी भी लगाई गई है. अल्पकालिक विस्तारक पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने में आ रही दिक्कतों को दूर कराएंगे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में भी मजबूत संगठन खड़ा किया है. इसी संगठन के सहारे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी दमदार प्रदर्शन करने वाली है.