जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोक गायक को मुकेश धुर्वे को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला।
बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल से 15 अगस्त को एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोक गायक को मुकेश धुर्वे की मौत हो गई। बताया जा रहा कि धुर्वे रोड किनारे पैदल पैदल जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया। जिस बोलेरो ने धुर्वे को कुचला वो भी हादसे का शिकार हुई है और उसमें बैठे दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष की मौत
जानकारी के मुताबिक घटना बैतूल-इटारसी रोड की है जहां शाहपुर के पास मुकेश धुर्वे लोक सेवा केन्द्र के पास से पैदल सड़क किनारे चल रहे थे तभी शाहपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बोलेरो में सवार विवेक शुक्ला और अनूप मालवीय भी घायल हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मुकेश धुर्वे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जयस कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना
सड़क हादसे में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धुर्वे की मौत की खबर लगते ही जयस पार्टी के कार्यकर्ताओं की अस्पताल में भीड़ लग गई। इसी बीच बड़ी संख्या में जयस पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस थाने भी पहुंचे थाने का घेराव कर दिया। जयस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साजिश के तहत मुकेश धुर्वे की हत्या कराई गई और उन्हें बोलेरो से कुचला गया है। उन्होंने हादसे की गंभीरता से जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन जयस पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है।