Mamata Banerjee On PM Modi: पीएम मोदी के खूनी खेल वाले बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते.
Mamata Banerjee Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खूनी खेल वाले बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (12 अगस्त) को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिना किसी सबूत के कुछ भी कह रहे हैं.
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ” वह (पीएम मोदी) बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं. वह चाहते हैं कि आम लोगों को परेशानी हो. आप भ्रष्टाचार के मुद्दे नहीं उठा सकते क्योंकि आप पीएम केयर्स फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे हुए हैं. आप लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन हर समय नहीं.”
बनर्जी ने आगे कहा कि आप अपने ही लोगों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करते जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पहलवानों पर अत्याचार और मणिपुर में अत्याचार के मामलों में शामिल हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित करते ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ” राज्य में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेला ये देश ने देखा है. चुनाव में इनका तरीका है कि इलेक्शन की तैयारी करने का मौका मत दो. फिर कोई भी विरोधी दल का या बीजेपी का पर्चा नहीं भरें. इसको लेकर जो कुछ भी ये कर सकते हैं, वो करते हैं. किसी ने फॉर्म भर भी दिया तो फिर उसके चुनाव लड़ने में अड़ंगा डालते हैं.”
पीएम मोदी ने क्या दावा किया?
पीएम मोदी ने दावा किया कि टीएमसी कोशिश करती है कि प्रत्याशी को प्रचार करने के लिए जाने नहीं दिया जाए. ये लोग बीजेपी के समर्थक और रिश्तेदारों को भी तंग करते हैं. वोटों की गिनती वाले दिन भय का वातावरण बनाना इनका काम है. इतना करने के बाद भी पश्चिम बंगाल की जनता बीजेपी के लोगों को प्यार देती रही है. राज्य में टीएमसी की राजनीति का ये ही तरीका है.