हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि अब 1,80,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ दिया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये बड़ी घोषणा शनिवार को यमुनानगर दौरे के दौरान की सीएम खट्टर ने आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए इसका दायरा बढ़ा दिया है।
बता दें हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस घोषणा के बाद आयुष्मान भारत योजना के 3 लाख सलाना इनकम कमाने वाले परिवार भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे। लाभार्थी परिवार 1500 रुपये जमा कर लाभ उठाते हुए इस योजना के तहत फ्री इलाज करवा सकेंगे।
हरियााणा सीएमओ आफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा। अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा सकेंगे। हरियाणा की भाजपा सरकार के इस ऐलान के बा बड़ी संख्या में परिवार इसका लाभ उठा सकेंगे।
क्या है ये आयुष्मान भारत योजना?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी।केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में इसका ऐलान किया गया था, इस योजना का उद्देश्य गरीबों को समय पर इलाज दिलवाना था। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (ABY) इसे आयुष्मान जन आरोग्य योजना भी कहते है। आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लक्ष्य देश के 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दिलाना है। इस योजना के तहत इस योजना के लाभार्थी परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैय्या करवाया जाता है।