Vivek Agnihotri Became Bankrupt: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 3.55 करोड़ रुपए का क्लेक्शन किया था और इंडिया में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ डाला था.
‘द कश्मीर फाइल्स’ से जबरदस्त कमाई करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने अब खुलासा किया है कि वे दिवालिया हो गए हैं.
उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म से जो कुछ कमाया था वो उन्होंने अपनी अगली फिल्म में लगा दिया है. उन्होंने कहा कि उनके लिए अपनी अगली फिल्म बनाना काफी स्ट्रग्लिंग होगा.
‘मैं हमेशा की तरह दिवालिया हो गया हूं’
द हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह फिर से ‘दिवालिया’ हो गए हैं. उन्होंने कहा, मैंने जो भी पैसा कमाया, ‘मैंने अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में लगा दिया और मैं हमेशा की तरह दिवालिया हो गया हूं.’ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया वे द कश्मीर फाइल्स की कमाई से फायदा उठाने वालों में से एक थे, उन्हें मुख्य रूप से फिल्म के क्लेक्शन का फायदा नहीं हुआ.
जी5 पर रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’
विवेक ने आगे कहा- ‘पल्लवी और मैं बात कर रहे थे कि हम फिर से टूट गए हैं. अगली फिल्म के लिए फिर से स्ट्रगल शुरू हो गया है.’ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की डॉक्यू-सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ आज (11 अगस्त) ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में 7 एपिसोड्स है जिसे दर्शक जी5 पर देख सकते हैं.
क्या होगी ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी?
वहीं विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की बात करें तो ये उन भारतीय वैज्ञानिकों पर बेस्ड होगी जिन्होंने सबसे तेज़ और सबसे इफेक्टिव कोविड-19 वैक्सीन की है. फिल्म अमेरिका में वैक्सीनेशन को लेकर चल रही बहस पर भी फोकस करेंगी. जानकारी के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और सप्तमी गौड़ा अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे