वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 40 सदस्ययी टीम तेजी से काम कर रही है. सर्वे का काम सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक होता है, लेकिन एएसआई की टीम ने आज इसके समय में बदलाव किया है. सोमवार को एएसआई की टीम सुबह 10 बजे से ज्ञानवारी में सर्वे का कार्य शुरू करेगी. दरअसल, ये फैसला सावन के सोमवार की वजह से लिया गया है. बता दें कि आज सावन का पांचवा सोमवार है. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु भी बाबा के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ेंगे. श्रद्धालुओं की इस भीड़ को देखते हुए ASI की टीम ने सर्वे के समय में बदलाव किया है.
कल की गई सैटेलाइट के जरिए 3D मैपिंग
बता दें कि कल यानी रविवार को भी एएसआई की टीम में ज्ञानवापी में सर्वे किया. इस दौरान टीम ने ज्ञानवापी की संरचना को ठीक से समझने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3डी मैपिंग की. साथ ही ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों में भी सर्वे का काम किया. रविवार को सर्वे का काम सुबह आठ बजे से पांच बजे तक किया गया. इस दौरान ज्ञानवापी में एएसआई के 58 लोग, हिन्दू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से तीन लोग मौजदू रहे. बता दें कि कोर्ट के आदेशानुसार एएसआई को 2 सिंतबर तक वाराणसी जिला अदालत में सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी है.
तीसरे दिन के सर्वे के दौरान गुंबदों में मिले आले
ज्ञानवापी में रविवार को सर्वे का तीसरा दिन था. तीसरे दिन ज्ञानवापी के गुंबदों के सर्वे के दौरान टीम को गुंबदों की गोलाकार छत मिली है, जिस पर कई तरह के डिजाइन मौजूद हैं. इसके साथ ही दीवारों में मंदिरों में दिखने वाली 20 से अधिक आले यानी दीवार में बनी अलमारियां भी मिली. इन आलों की संरचना और आसपास उभरे कुछ चिन्ह भी मिले हैं. जिनकी 3डी मैपिंग की गई है. हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि गुंबदों का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है. साथ ही तहखानों की सफाई करा दी गई है. एएसआई की टीम ने यहां की फोटोग्राफी और मैपिंग की है. इसके अलावा व्यास जी के तहखाने का भी सर्वेक्षण किया है. विष्णु शंकर जैन के मुताबिक, सर्वे के काम में और अधिक समय लग सकता है.
वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. सर्वे का आज चौथा दिन हैं, लेकिन ज्ञानवापी परिसर में एएसआई टीम आज सुबह 10 बजे से सर्वे का काम शुरू करेगी. सर्वे को लेकर समय में बदलाव सावन के सोमवार को देखते हुए किया गया है, सावन के सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार आते है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
इससे पहले रविवार को ज्ञानवापी की सरंचना को पूरी तरह समझने के लिए सैटेलाइट के जरिए इसकी 3डी मैपिंग की गई. ज्ञानवापी की तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया. रविवार को सर्वे का काम सुबह आठ बजे से पांच बजे तक चला था. सर्वे के दौरान ज्ञानवापी में एएसआई के 58 लोग, हिन्दू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से तीन लोग मौजदू रहे. कोर्ट के आदेशानुसार सर्वे की टीम को 2 सिंतबर तक रिपोर्ट देनी है.
गुंबदों में मिले 20 से अधिक आले
तीसरे दिन रविवार को ज्ञानवापी के गुंबदों का सर्वे किया गया, जिसमें इन गुंबदों की गोलाकार छत मिली है, जिस पर कई तरह के डिजाइन हैं. यहां की दीवारों में मंदिरों में दिखने वाली 20 से अधिक आले यानी दीवार में बना अलमारियां मिली है. इन आलों की संरचना व आसपास उभरे कुछ चिन्ह मिले हैं जिनकी 3डी मैपिंग की गई है. हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि गुंबदों का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है. तहखानों की सफाई करा दी गई है. टीम ने यहां की फोटोग्राफी और मैपिंग का काम किया. वहीं व्यास जी के तहखाने का भी सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि सर्वे के काम में और समय भी लग सकता है.
मुस्लिम पक्ष ने लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सर्वे को लेकर मीडिया द्वारा कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है कि यहां हिन्दू प्रतीक मिले हैं. अगर इन्हें नहीं रोका गया तो मुस्लिम पक्ष इस सर्वे का बहिष्कार करेगा. यासीन ने कहा कि मीडिया द्वारा ये बातें फैलाई जा रही हैं कि मंदिर मं त्रिशूल, मूर्तियां और कलश मिले हैं जिससे मुस्लिम समाज आहत है.
दरअसल हिन्दू पक्ष की वादिनी सीता साहू ने सर्वे के बाद बाहर आकर मीडिया में बयान दिया था कि ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार पर देव प्रतिमाएं, कलश और कई हिन्दू प्रतीक चिन्ह मिले हैं. वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि अब तक जितना भी सर्वे का काम किया गया है उससे हिन्दू और मुस्लिम पक्ष दोनों पक्षों के लोग संतुष्ट हैं.