World Cup 2023, Pakistan government News: भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से इनकार कर सकती है। इस बात को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है। लेकिन अब इसे लेकर आकिरकार एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान की टीम आएगी भारत: पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने को तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत जाकर वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत दे दी है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में साफ कहा कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए उसकी टीम भारत का दौरा करेगी। विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान पूरे वर्ल्ड कप मैच भारत में आकर खेलने के लिए तैयार है।
फैंस के लिए खुशखबरी: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। पहले ये मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना था। लेकिन नवरात्री के कारण डेट को पीछे कर दिया गया। पिछले दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया गया था। जिसमें भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को तय किया गया था। लेकिन बाद में इसको चेंज कर दिया गया।
सुरक्षा को लेकर चिंता: पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देंगे। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हमारे खिलाड़ियों को सुरक्षा दी जाये। पाकिस्तान टीम के कई पूर्व क्रिकेटर भारत आने के विरोध में अपना बयान देते रहे हैं।