Nuh Communal Clash: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ताबतोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है. एक तरह आरोपियों के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर एक्शन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर सीसीटीवी को खंगाल रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को सोहना पुलिस ने हरियाणा AAP के नेता जावेद अहमद के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है.
बजरंग दल कार्यकर्ता ने की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि ये सोहना के निरंकारी चौकी पर 31 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में जावेद अहमद को आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त प्रदीप की हत्या की गई तब बजरंग दल कार्यकर्ता पवन कुमार वहीं पर मौजूद थे. 2 अगस्त को जब उन्होंने पुलिस चौकी में जाकर एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने उस पर जांच करते हुए अब ये कार्रवाई की है.
इन्हें मार दो बाकी मैं देख लूंगा:- जावेद
दर्ज FIR के मुताबिक पवन ने बताया कि, ‘नूंह के नलहड मंदिर से प्रदीप कुमार और मुझे रेस्क्यू कराने के बाद नूंह की पुलिस लाइन लाया गया. वहां से रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में घर के लिए निकले. उन्हें एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी, लेकिन सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी ये कहते हुए चले गए की आगे रूट क्लीयर है. इसके बाद एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद केएमपी पर उनकी गाड़ी को कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया. पवन के मुताबिक ‘भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा की इन्हें मार दो बाकी मैं देख लूंगा.’
‘भीड़ को लीड कर रहा था जावेद अहमद’
इसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकाल लिया और बुरी तरह पीटा. पवन के मुताबिक उसे तो पुलिस वहां से निकाल कर ले गई, लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका क्योंकि उसके सिर पर लोगों ने रोड मार दी थी. वहीं बाद में प्रदीप की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पवन ने एफआईआर में लिखाया की वो जावेद अहमद को अच्छी तरह पहचानता है. इसी बीच सोहना चौक पर 200 लोगों की भीड़ मिली जिसे जावेद अहमद लीड कर रहा था. वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में अब तक कुल 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है तथा 104 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.