वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आज यानि शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सर्वे होगा. सर्वे सुबह लगभग आठ बजे से आरंभ होगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की 4 टीमें सर्वे में लगी हुई हैं. कल यानि पांच अगस्त को एएसआई ने दो शिफ्ट में पांच घंटे से ज्यादा समय तक मैपिंग की. सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा है कि तहखाने की दीवार पर मनुष्य और पशु के शरीर वाली मूर्ति सामने आई है. हिंदू पक्ष की ओर से याचिका दायर करने वाली महिला सीता साहू ने एक मूर्ति मिलने का दावा किया है. सीता साहू के अनुसार, ये मूर्ति किसकी है. इसकी जांच की जाएगी. साहू के अनुसार, मूर्ति में जो आकृति है, वह आधी पशु और आधी मानव की बताई गई है. ऐसा दावा है कि सर्वे के डर से मुस्लिम पक्ष ने कुछ मूर्तियां यहां पर छिपाकर रखी हैं. हिंदू पक्ष का कहना है कि मलबा हटने के बाद कई सबूत सामने आ सकते हैं.