तहसीलदार ने जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल
इंदरगढ़। नगर के राजराजेश्वरी मंदिर बड़ी माता परिसर में जनप्रतिनिधि मनीष कुशवाहा द्वारा जनसमस्याओं को लेकर की जा रही भूख हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त की गई।
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में व्याप्त जनसमस्याओं का निराकरण न होने पर जनप्रतिनिधि कुशवाहा भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। शुक्रवार को भूख हड़ताल के तीसरे दिन तहसीलदार वीर सिंह अवासीय नगर परिषद के अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे जनप्रतिनिधि की मांगो को सुना। उन्होंने मांगे सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द ही निराकरण किया जाएगा। साथ ही ऊसरी रोड का सीमांकन के लिए एक टीम गठित कर सात दिवस में सीमांकन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जलभराव वाले स्थान पर अभी हाल में गिट्ट्री डलवाई जाएगी। वहीं खराब हैंडपंपो को ठीक कराया जाए और वार्ड में बिजली व्यवस्था में भी सुधार कराया जाएगा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद कुशवाहा ने भूख हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और तहसीलदार ने उन्हें जूस पिलाया।
इस दौरान नगर परिषद इंदरगढ़ के इंजीनियर नंदकिशोर गोस्वामी, पटवारी मनोज गुप्ता, बाबू शिव शंकर जाटव, पार्षद अनार सिंह यादव, शिवभान सिंह राठौर, मेहताब सिंह परिहार, खेमराज कुशवाहा समेत वार्डवासी उपस्थित रहे।