जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शनिवार (5 अगस्त) को पुलिस ने नजरबंद कर लिया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. आज ही के दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाते हुए उसको केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था.
जम्मू कश्मीर पुलिस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह कदम उस इनपुट के बाद उठाया गया है जिसमें पीडीपी नेता धारा 370 की बरसी पर पूरे जम्मू कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे. वहीं, मुफ्ती को उनके घर में ही नजरबंद किए जाने की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी.