वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 351 रनों का स्कोर हासिल किया। टीम इंडिया के लिए ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बैटिंग की।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की। टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। किशन ने लगातार तीसरी बार फिफ्टी जड़ी। इस मामले में उन्होंने धोनी की बराबरी की।
ईशान किशन 64 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने धमाका करते हुए फिफ्टी जमाई और शतक के करीब आने के बाद 85 रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन ने भी अपने बल्ले से गदर मचाते हुए 41 गेंदों में 51 रन जड़े।
WI vs IND: ईशान किशन ने किया धोनी का रिकॉर्ड बराबर, सैमसन की तूफानी पारी
हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को धो डाला। पंड्या अंत तक क्रीज पर टिके रहे और नाबाद 70 रनों की पारी खेली। पांड्या ने 52 गेंदों का सामना किया। पांड्या के बल्ले से 5 छक्के आए और 4 चौके भी देखने को मिले। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रोमारियो शेफ़र्ड रहे। उनके खाते में 2 विकेट आए। अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट हासिल किया। उनके अलावा गुडाकेश मोती और यानिक कारिया को भी 1-1 विकेट मिला। ईशान किशन ने इस मुकाबले में अपनी बैटिंग से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। लगातार तीन वनडे फिफ्टी जड़ने के मामले में उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली।
धोनी के अलावा दिलीप वेंगसरकर, श्रीकांत, अजहरुद्दीन, श्रेयस अय्यर आदि खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ईशान किशन ने वेस्टइंडीज में अंतिम टेस्ट में फिफ्टी जड़ी थी। इसके अलावा तीन वनडे मैचों सहित कुल चार अर्धशतक आए हैं।