India vs West Indies Free Live Streaming: दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार झेलने के बाद भारत की नजरें वापसी पर होगी। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की कोशिश दमदार प्रदर्शन करने की होगी। पहले दो वनडे मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।
रोहित शर्मा की होगी वापसी: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर सकते हैं। दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था। लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की बागडोर संभालने के लिए मैदान में उतरना चाहेंगे। दूसरी तरफ जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज की कोशिश आखिरी मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन करने की होगी।
1-1 की बराबरी पर सीरीज: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था। जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मारी थी। मौजूदा समय में यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। त्रिनिदाद में होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले पर फैंस की नजरें भी बनी हुई है। इस मुकाबले में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी।
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच: दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मैच मंगलवार को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे किया जाएगा। टीवी पर दूरदर्शन पर फैंस फ्री में मैच का मजा उठा सकते हैं। जबकि जियो सिनेमा और फैनकोड एप के ज़रिए मैच की लाइव स्ट्रीम की जाएगी।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर।