पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्धाटन कर दिया है.
इस दौरान पीएम स्कूली बच्चों से मिले. उन्होंने बच्चों से इस दौरान पढ़ाई को लेकर चर्चा की. इसके साथ उनके द्वारा बनाई कलाकृतियों का जायजा लिया. दो दिनों तक चलने वाले समागम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ पर हो रहा है. पीएम मोदी ‘पीएमश्री योजना’ के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी होगी. पीएम के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यह शिक्षा ही है जो देश की तकदीर बदलने की ताकत रखती है. देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसे हासिल करने में शिक्षा की अहम भूमिका है.आप इसके प्रतिनिधि हैं.अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है. दो दिनों तक चलने वाले समागम आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ पर होने जा रहा है. पीएम मोदी ‘पीएमश्री योजना’ के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी होगी. इस नीति का उद्देश्य समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज का निर्माण करना है. इसके साथ काबिल और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बनें.
इस दौरान पीएम मोदी शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की किताब का विमोचन करने वाली है. बेहतर युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से एनईपी-2020 को लॉन्च किया गया था. इसका लक्ष्य उन्हें बुनियादी मानवीय मूल्यों पर आधारित भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है. इस नीति को लागू कि जाने के तीन वर्ष के दौरान स्कूल, उच्च और कौशल शिक्षा के क्षेत्र में खास बदलाव देखने को मिले हैं.
29 और 30 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, शिक्षा विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्कूलों, उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के छात्रों के समेत अन्य लोगों को अपना नजरिया सफलता से साझा करने को लेकर मंच तैयार होगा.