धरती की तरफ दो सींगों वाला धूमकेतु आ रहा हैं.
खतरनाक बात ये हैं कि उसपर ज्वालामुखी भी फूट रहा है. ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से ही इस धूमकेतु की सींग निकली. इस धूमकेतु का व्यास किसी शहर से कम नहीं है. इसके केंद्र से इसका फैलाव 7000 गुना ज्यादा है. आइए जानते हैं इस धूमकेतु के बारे में…
दो सींगों वाला धूमकेतु जल्द ही धरती के पास से निकलने वाला है.
यह सूरज की तरफ जा रहा है. इसके केंद्र का व्यास करीब 30 किलोमीटर है. यानी किसी शहर के बराबर. लेकिन केंद्र के चारों तरफ निकल रही धूल, बर्फ और गैस का फैलाव 7000 गुना ज्यादा है. यानी करीब 2.30 लाख किलोमीटर. इसमें सक्रिय ज्वालामुखी हैं. जो फट रहे हैं.
इस धूमकेतु का नाम है 12P/Pons-Brooks (12P).
यह एक क्रायोवॉल्कैनिक धूमकेतु है. यानी ठंडे ज्वालामुखी वाला धूमकेतु. इसके ज्वालामुखी से आग नहीं बल्कि बर्फ निकलती है. इस धूमकेतु के केंद्र में ठोस बर्फ, धूल और गैस भरी पड़ी है. जिसके चारों तरफ गैस के बादल हैं. जिन्हें coma कहते हैं. ये लगातार महाठंडा मैग्मा अंतरिक्ष में छोड़ रहा है.
ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन के एस्ट्रोनॉमर रिचर्ड माइल्स कहते हैं कि 12P धूमकेतु के केंद्र में अन्य धूमकेतुओं की तरह सामान्य पत्थर नहीं हैं. इसके अंदर मौजूद बर्फ, धूल और गैस का मैग्मा लगातार फट रहा है. जो इसकी सतह पर पड़ी दरारों की वजह से बाहर निकलते रहते हैं.