Jagdalpur Road Accident: 18 जुलाई की सुबह नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 यात्री और मेटाडोर वाहन का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हुआ है बस ड्राइवर ने खड़ी मेटाडोर वाहन को टक्कर मारी है.
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में नेशनल हाईवे 30 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों को काफी गंभीर चोट आई है, जबकि मेटाडोर वाहन के ड्राइवर की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. हादसा मंगलवार (18 जुलाई) की सुबह हुआ जब कांकेर ट्रैवल्स की यात्री बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी. इसी दौरान आसना ग्राम के पास एक खड़ी मेटाडोर वाहन में बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार में जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे दोनों ही वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
वहीं यात्री बस में सामने की तरफ बैठे 4 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए और मेटाडोर वाहन का ड्राइवर भी टक्कर की वजह से स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया. काफी मशक्कत करने के बावजूद भी ड्राइवर सीट पर बुरी तरह से फंसे रहे. वाहन चालक को नहीं निकाल पाने पर तुरंत SDRF को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद तेज बारिश के बीच एसडीआरएफ के जवानों ने मेटाडोर के दरवाजे और सामने के हिस्से को काटकर बुरी तरह से घायल ड्राइवर को बाहर निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया.
इस कारण हुआ गंभीर हादसा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उसके सिर और दोनों पैर में काफी गंभीर चोट आई है ,इधर इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 30 में लंबा जाम लग गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जाम को हटाया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्री बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और खड़ी मेटाडोर में जबरदस्त टक्कर मार दी जिस वजह से यह हादसा हुआ.
घायलों का चल रहा है इलाज
कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस की टीम को रवाना किया गया. घायलों को निकालने की कोशिश की गई. वहीं बस ड्राइवर के द्वारा सामने से टक्कर के बाद मेटाडोर वाहन में बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए एसडीआरएफ के जवानों को बुलाना पड़ा, जिसके बाद कटर मशीन से गाड़ी के सामने हिस्से को काटने के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
NH-30 पर आवागमन फिर से हुई शुरू
बस में सवार घायल यात्रियों और ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जाम की स्थिति को देखते हुए दोनों ही वाहन को सड़क से हटा दिया गया है और नेशनल हाइवे पर आवागमन फिर से शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी मिली है और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्री बस ने खड़ी मेटाडोर वाहन में विपरीत दिशा से टक्कर मारी है. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
इधर नेशनल हाईवे 30 पर लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. खासकर यात्री बस के ड्राइवरों के द्वारा दिन और रात में तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई है. वहीं आए दिन इस तरह के सड़क हादसे आम बात हो गयी हैं. बावजूद इसके यात्री बस के रफ्तार में लगाम लगाने आरटीओ विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.