Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में जवानों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ पुंछ के सिंधरा इलाके में हुई।
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में भारतीय सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुंछ जिले के सिंधारा इलाके में सुरक्षाकर्मियों साझा ऑपरेशन के दौरान 4 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ सोमवार की रात से शुरू हुई थी। इसके बाद आतंकियों पर नजर रखने के लिए अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ-साथ ड्रोन तैनात किए गए थे। सुरक्षाबलों को सोमवार शाम को सिंधरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया।
रात से चल रही थी मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सिंधारा इलाके में सुरक्षाकर्मियों के साझा ऑपरेशन में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। सोमवार की रात 11.30 बजे यह एनकाउंटर शुरू हुआ था, जिसके बाद ड्रोन और अन्य उपकरणों के जरिए रात में सुरक्षाकर्मी यहां पर पैनी नजर बनाए थे। इसके बाद पूरी रात आतंकियों को घेरकर निगरानी की गई।
स्पेशल फोर्स, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन
मंगलवार सुबह एक बार फिर से सुरक्षाकर्मिओं और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी आतंकी विदेशी हैं।