देश में बीते कई महीनों में दिल का दौरा पड़ने से हजारों लोगों की जान जा चुकी है।
डराने वाली बात यह है कि दिल के दौरे से जान गंवाने वाले इनमें से ज्यादातर लोग नौजवान थे।
गुजरात के अरावली में एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना उजागर हुई है।
यहां क्रिकेट खेलते समय एक 20 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अरावली के मोडासा के दीप इलाके में गोवर्धन सोसायटी के तीर्थ अपार्टमेंट में एक परिवार रहता था. परिवार का 20 वर्षीय बेटा पर्व सोनी क्रिकेट खेलते समय गिर गया और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।