Seema Haider Case: पाकिस्तानी सीमा हैदर के मामले में बहुत सारे सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब नहीं मिल रहे हैं इसलिए अब ये मामला यूपी एटीएस ( Uttar Pradesh Anti Terrorist Squad) के हाथ में आ गया है जो अब ये पता लगाएगी कि सीमा हैदर के पास एक से ज्यादा पासपोर्ट और फोन क्यों थे, वो इनका क्या करती थी?
वो नोएडा अवैध रास्ते से पहुंची है तो क्या उसके यहां आने में किसी ने हेल्प की थी, वो अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग बातचीत में करती हैं, अगर वो पढ़े-लिखी नही है तो वो ऐसे कैसे बात कर रही है? इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये निकलकर सामने आ रही है कि पुलिस के सामने सीमा ने जो कुछ कहा है और जो वो मीडिया चैनलों पर बोल रही है, उसमें अंतर बताया जा रहा है, इन्हीं सारी बातों का पता अब यूपी एटीएस लगाने वाली है।
आपको बता दैं कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस घोषित कर दिया है, हालांकि पुलिस केस के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल सीमा के सभी मोबाइल पुलिस के ही पास है और वो इसके जरिए सीमा हैदर का सारा इतिहास-भूगोल खंगालने में लगी है।
सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े कर दिए
सीमा हैदर की एंट्री ने सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े कर दिए, उसने भारत में प्रवेश अपने चार बच्चों संग किया है, जिसमें से उसका बड़ा बच्चा मात्र आठ साल का है, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चे कितने छोटे हैं, ऐसे में एक महिला का इस तरह से भारत आना सुरक्षा घेरे की लचर व्यवस्था पर भी प्रश्न खड़ा करता है।
‘भारत के लिए वीजा अप्लाई किया था लेकिन…’
आपको बता दें कि सीमा हैदर ने अपने बयान में कहा है कि ‘उसने भारत के लिए वीजा अप्लाई किया था लेकिन उसे वो मिला नहीं इसलिए उसे नेपाल के रास्ते बस के जरिए भारत आने का फैसला लेना पड़ा।’ फिलहाल पुलिस ने अवैध ढंग से इंडिया आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को अरेस्ट किया था लेकिन उसके बाद दोनों की बेल हो गई है।
जांच स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग
आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने पत्र लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग की थी। जिसके बाद अब ये मामला यूपी एटीएस के पास पहुंचा है, जिसमें अब उसकी मदद पुलिस हेडक्वार्टर की एक टीम भी करेगी।
आठवीं पास सीमा मीणा के प्यार में पागल सीमा हैदर
आपको बता दें कि केवल जांच सीमा की नहीं होगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में एक परचून की दुकान चलाने वाला आठवीं पास सीमा मीणा की भी जांच की जाएगी। वो और सीमा किन-किन नंबरों से बात करते थे, दोनों में प्रेम प्रसंग के अलावा क्या कुछ और बातें होती थीं, इस बारे में भी पता अब जांच एजेंसी लगाएगी।
सीमा हैदर को क्या पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा?
फिलहाल सचिन के लिए अपने पति और देश को छोड़कर आने वाली सीमा हैदर को क्या पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा या फिर उसे भारतीय वीजा मिलेगा? क्या वो हिंदुस्तान में आसानी से रह पाएगी? इन सारे सवालों का जवाब तो फिलहाल जांच के बाद ही मिलेगा।
पबजी गेम के जरिए मिले थे सचिन-सीमा
मालूम हो कि साल 2019 में पबजी गेम के जरिए सीमा हैदर की मुलाकात सचिन मीणा से हुई थी। दोनों गेम खेलते खेलते एक-दूसरे से प्यार करने लगे और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सीमा ने नेपाल के एक मंदिर में हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी कर ली और उसके बाद वो पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेकर भारत आ गई। सीमा ने दावा किया है कि वो सचिन के बिना जीवित नहीं रह सकती है और इसलिए अब वो यहां से वापस नहीं जाएगी।