दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी मानी जाने वाली Tesla काफी समय से भारत में अपनी कारों को बेचने की सोच रही है। पिछले साल ही कंपनी से जुड़े अधिकारीयों ने भारत सरकार से ये आग्रह किया था की टेस्ला की गाड़ियों के इम्पोर्ट पर लगने वाले टैक्स में छूट दिया जाए, लेकिन उस वक़्त सराकर ने साफ कर दिया था की ऐसा कुछ भी नहीं किया जाने वाला है।
आपको बता दें की भारत में ऐसा नियम है की जब कोई कंपनी अपनी कार को दूसरे देश से लाकर यहां बेचेगी तो उसे कार की कीमत के बराबर टैक्स देना होगा। सीधे शब्दों में कहें तो अगर कोई कार अमेरिका में 2 लाख रुपये की है और उसे भारत इम्पोर्ट किया जाता है तो उसकी कीमत चार लाख हो जाएगी। इसी मुद्दे को लेकर पिछले साल टेस्ला और भारत सराकर के बीच तीखी बहस हुई थी, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक टेस्ला कंपनी भारत में अपनी कारों को एक्सपोर्ट करने के बजाए यहीं बनाने पर विचार कर रही है।
ऐसा बताया जा रहा है की जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में बनने वाली टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकती हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर अबतक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी की बात करें तो दुनिया के किसी भी देश में टेस्ला के पास 20 लाख रुपये की कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं है। टेस्ला की सबसे सस्ती कार Model 3 है, इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख रुपये है।
जानकारों की मानें तो टेस्ला कंपनी भारत में अपनी कारों को नए सिरे से डिज़ाइन कर सकती है, क्योंकि अभी भी भारत में ज्यादातर लोग कम कीमत में कार खरीदने की सोच रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में बनने वाली टेस्ला की फैक्ट्री में सालन 5 लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार मनुफैक्चर करने की क्षमता होगी।
ऐसा बताया जा रहा है की टेस्ला के आने से बाकी सभी कंपनियों के लिए चुनौती हो सकती है।
अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार की ओर रुख करने की सोच रहे हैं तो अभी टाटा, हुंडई, सिट्रोएन, किआ और MG मोटर्स को डीलर के तौर पर देख सकते हैं। इन कंपनियों में से कुछ ने बड़ी ही कम कीमत में शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है।