वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संभल जाने का संकेत दिया है. सीएनएन को दिए गए एक इंटरव्यू के अनुसार बाइडेन ने शी को कहा कि वे सावधान रहे क्योंकि वह पश्चिमी निवेश पर निर्भर है.
यह बात शी भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी अर्थव्यवस्था पश्चिमी निवेश पर निर्भर करती है. बाइडेन ने उन्हें सावधान तब किया जब उनकी और पुतिन की बैठक हुई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बाइडेन ने कहा, “यह मैंने कोई धमकी नहीं दी है यह मेरा ऑब्जरवेशन है. जब से रूस यूक्रेन में युद्ध छेड़ा है 600 अमेरिकी नागरिक रूस से बाहर निकल गए हैं और आपने मुझे बताया है कि आपकी अर्थव्यवस्था यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के निवेश पर निर्भर करती है इसलिए सावधान रहें.”
पुतिन और शी जिनपिंग ने इस साल मार्च में मुलाकात की थी. दोनों देशों ने मित्रता के गर्मजोशी भरे शब्दों और पश्चिम की आलोचना करते हुए अपनी बातचीत की. इस दौरान जिनपिंग और पुतिन के बीच साढ़े चार घंटे तक बातचीत चली. इस बैठक का अमेरिका ने विरोध किया. ताइवान, यूक्रेन में रूस के युद्ध, उन्नत प्रौद्योगिकियों पर बढ़ते अमेरिकी निर्यात प्रतिबंध और चीन की राज्य के नेतृत्व वाली औद्योगिक नीतियों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर अमेरिका-चीन की टेंशन बढ़ गई है.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच 1 साल से युद्ध चल रहा है. युद्ध में ना तो रूस पीछे हटने को राजी है और ना ही यूक्रेन रूस के सामने घुटने टेकने को तैयार है. जहां एक तरफ पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी देशों द्वारा कड़े प्रतिबंध झेल रहे रूसी नेता पुतिन अलग-थलग पड़ गए हैं. लेकिन इसके बाद भी रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)