टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ करने जा रही है. 12 जुलाई से पहला मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए तैयारी जोरों पर है. भारतीय टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है और टेस्ट टीम में भी कुछ नए चेहरों ने एंट्री मारी है.
घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल का डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ तय माना जा रहा है.
यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से करियर में सबको प्रभावित किया है. टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर 21 साल के इस युवा को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. पीटीआई के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल ने फर्स्टक्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. अच्छे खेल का इनाम उनको टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह से मिली. रणजी ट्रॉफी में धमाका करने वाले इस युवा ने ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जमाया था.
ईरानी ट्रॉफी 2022-23 में मध्य प्रदेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 259 गेंद पर 30 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 213 रन की शानदार पारी खेली थी. इतना ही नहीं दूसरी पारी में उतरे इस युवा ने 157 गेंद का सामना कर 16 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 144 रन बनाए थे. इस मैच में 46 चौके और 6 छक्के की मदद से यशस्वी ने 357 रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल ने 15 फर्स्टक्लास मुकाबले खेलने के बाद 80.21 की बेमिसाल औसत से कुल 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रन का रहा है. यह पारी इस युवा ने 2022 में ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में ओपनिंग करते हुए बनाया था. दूसरी पारी में 30 चौके और 4 छक्के लगाते हुए यह पारी खेली थी. फर्स्टक्लास क्रिकेट में यशस्वी ने 9 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं.