वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार देर शाम भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं,पार्षदों और जनप्रतिनिधियों संग टिफिन बैठक की।
दो दिवसीय दौरे पर शहर में आए प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ता के भाव से आत्मीय माहौल में लगभग एक घंटे तक बातचीत के दौरान टिफिन भी किया। बरेका सभागार में ‘सरकार से बड़ा संगठन’ का संदेश देकर प्रधानमंत्री ने महापौर और पार्षदों से परिचय जानने के बाद कहा कि जनता ने बड़े विश्वास से आप को चुना है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुने, अपना डायरी बनाएं, क्षेत्र की समस्याएं नोट करें व उसका निस्तारण करें।
बैठक में कुल 118 भाजपा नेता उपस्थित रहे। इनमें 63 पार्षद के अलावा महानगर के सभी पदाधिकारी व सभी मंडल के अध्यक्ष व तीन विधायक, दो मंत्री उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में भाजपा के कार्यक्रमों में अपने सांसद के दायित्वों को निभाते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसम्बर 2016 में बरेका में बूथ व मंडल के 27 हजार कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे। टिफिन बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक आदि भी मौजूद रहे।