बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं।
वहीं लंबे समय बाद इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में जया बच्चन नजर आएंगी। अब हाल ही में इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने जया बच्चन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। जया बच्चन को धर्मेंद्र पर था क्रश दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि मैं लंबे समय से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जानता हूं और वह मेरे दिल के बेहद करीब हैं। मुझे याद है कि फिल्म शोले के दौरान हम दोनों कितनी ज्यादा मस्ती करते थे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब जया बच्चन को उन पर क्रश था।
धर्मेंद्र को देखते ही सोफे के पीछे छिप जाती थी जया
धर्मेंद्र ने कहा कि, फिल्म गुड्डी में मैंने और जया ने एकसाथ काम किया है। उस दौरान मैं जब भी फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर जाता था तो जया मुझे देखते ही सोफे के सेट के पीछे छिप जाया करती थीं। हालांकि मैं जया के प्यार की रिस्पेक्ट करता था। बता दें कि धर्मेंद्र जया बच्चन को प्यार से गुड्डी कहकर बुलाते हैं। जिसका खुलासा उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए किया।
जल्द रिलीज होगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बता दें कि, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की दमदार कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।