अमरीका की नागरिकता के लिए होने वाली परीक्षा में बदलाव होने जा रहा है और अब ये परीक्षा पहले की तुलना में ज्यादा मानक और मुश्किल होगी।
अमरीका की नागरिकता के लिए होने वाली परीक्षा में बदलाव होने जा रहा है और अब ये परीक्षा पहले की तुलना में ज्यादा मानक और मुश्किल होगी। अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) ने इस आशय का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि जरूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद इन बदलावों पर मुहर लग जाएगी। इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दौर में इस परीक्षा में बदलाव की कोशिश की गई थी, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन ने आते ही इन बदलावों को वापस ले लिया था। पन्द्रह साल बाद अब एक बार फिर इस परीक्षा में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूएससीआइएस ने कहा है कि बदलावों को अमल में लाने से पहले इन पर आमजन से फीडबैक लेंगे और फिर एक एक्सपर्ट पैनल के द्वारा इनका रिव्यू किए जाने के बाद इनको 2024 में लागू किया जाएगा।
क्यों किए जा रहे बदलाव
अमरीकी अधिकारियों ने दिसंबर में कहा था कि परीक्षा में अंतिम बार बदलाव 2008 में किए गए थे और अब परीक्षा का एक रिव्यू लंबित था। साथ ही प्रस्तावित बदलावों को टेस्ट डिजाइन के नवीनतम प्रारूपों को अपनाने से जोड़ते हुए प्रक्रिया को मानक बनाने की बात कही गई थी।
अमरीकीकरण की परीक्षा में होंगे दो प्रमुख बदलाव
अमरीका की नागरिकता दिए जाने से पहले अंतिम चरण के रूप में सालों से अमरीका में वैध तरीके से रह रहे आवदेक को एक टेस्ट देना होता है, जिसकी प्रक्रिया करीब महीने भर तक चलती है। इसके अंतर्गत आवेदक के अंग्रेजी ज्ञान से लेकर उसके अमरीकी इतिहास के बारे में जानकारी को जांचा परखा जाता है। इसके नैचुरेलाइजेशन टेस्ट कहा जाता है। यूएससीआइएस के प्रस्ताव के अनुसार अब इस परीक्षा में मुख्य रूप से दो दो बदलाव होंगे।
1. तस्वीर देखकर बोलना होगाः अंग्रेजी में दक्षता जांचने के लिए एक अंग्रेजी बोलने का सेक्शन भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत आवेदक को सामान्य सी मौसम या किसी खाने आदि की कोई एक तस्वीर दिखाई जाएगी और उसको इसके बारे में अंग्रेजी में कुछ भी बोलने के लिए कहा जाएगा। जबकि मौजूदा नैचुरेलाइजेशन साक्षात्कार में आवदेक से उसके बारे में प्रश्न पूछे जाते थे। ये प्रश्न ऐसे होते थे जिनका आवेदक पहले ही आवेदन की कागजी कार्रवाई में जवाब दे चुका होता था।
लेकिन नए टेस्ट में आवदेक को एक पूरी तरह से नई तस्वीर के बारे में तत्काल बोलना होगा। माना जा रहा है कि इससे आवेदक की अंग्रेजी बोलने की क्षमता के साथ उसकी मानसिकता भी यूएससीआइएस भी अधिकारी बेहतर तरीके से परख सकेंगे। इस तरह से परीक्षा का ये चरण पहले से मुश्किल हो जाएगा।
2. लिखित परीक्षा में भी बदलावः परीक्षा में दूसरा प्रस्तावित बदलाव
अमरीकी इतिहास और शासन की जानकारी से जुड़े नागरिक खंड में है। अभी ये बहुउत्तरीय परीक्षा मौखिक होती है और इसमें आवदेक को एक सवाल के जवाब में कई विकल्प दिए जाते थे, जिसमें से उसे एक को चुनना होता था। लेकिन अब ये बहुउत्तरीय प्रश्न मौखिक नहीं बल्कि लिखित होगी। इस तरह से आवदेक की अंग्रेजी पढ़ने की दक्षता की भी परीक्षा अब होगी, जो कि अब तक नहीं होती थी। अभी तक आवेदक को मौखिक रूप से पूछे गए इन 10 सवालों में से 6 का जवाब देना होता था। नई लिखित परीक्षा में कितने सवालों का जवाब देना होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
जानकारों का कहना है कि अमरीका की नागरिकता के लिए आवदेन करने वाले कई बार वृद्ध महिलाएं-पुरुष, शरणार्थी और कम पढ़े-लिखे लोग भी होते हैं। लेकिन परीक्षा की ये नई प्रक्रिया इन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
पिछले साल रेकॉर्ड लोगों को मिली नागरिकता
यूएससीआईएस के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख से अधिक आवेदकों को अमरीकी नागरिकता दी गई, जो कि 1907 के बाद से रेकॉर्ड संख्या है। दरअसल, यूएससीआईएस ने पिछले साल नैचुरेलाइजेशन आवदेन के बैकलॉग को 60% से अधिक कम कर दिया।