चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करने पर तुली है। इसके लिए समय-समय पर स्वायत्तता विरोधी आदेश जारी कर विश्वविद्यालयों को कमजोर करने का लगातार प्रयास कर रही है। पहले विश्वविद्यालयों में होने वाली ए,बी,सी और डी क्लास की नियुक्तियों को एचपीएससी और एचएसएससी द्वारा किए जाने के आदेश दिए गए जिसका इनेलो ने पुरजोर विरोध किया था जिस कारण वह आदेश भाजपा गठबँघन सरकार द्वारा वापिस ले लिया गया।
उसके बाद भाजपा गठबंधन सरकार ने विश्वविद्यालयों को अनुदान देने से मना कर दिया और कहा कि विश्वविद्यालय अपने खर्चे स्वयं द्वारा अर्जित की गई आय से करेंगे। उसका परिणाम यह हुआ कि विश्वविद्यालयों ने सभी कोर्सों की फीस बेतहाशा बढ़ा दी जिस कारण से निम्र मध्य वर्गीय परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा लेने से वंचित हो रहे हैं।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करने के लिए भाजपा गठबंधन सरकार ने अब एक और तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि विश्वविद्यालयों में सभी कैटेगरी के पदों की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी। उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस ने 14 विश्वविद्यालयों को 15 जून को एक पत्र मेमों 18/86-2023 यूएनपी(1), ई-नं 989546 जारी कर कहा है कि हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी विश्वविद्यालयों में ए,बी,सी और डी क्लास की नियुक्तियों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा जिसकी नियुक्ति उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा की जाएगी। पर्यवेक्षक चयन प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे और सरकार को एक रिपोर्ट सौपेंगे, जिसकी मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा प्रणाली का पूरी तरह से भठा बैठा दिया है। अब पर्यवेक्षकों की आड़ में अपने निजी हित साधने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार ने पहले ही ज्यादातर विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति ऐसे लगाए हुए हैं जो जो हरियाणा से बाहर के है और आरएसएस से जुड़े हैं साथ ही उनकी पात्रता उप-कुलपति लगने की है ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यवेक्षक लगाने से एक तो भर्ती प्रक्रिया में देरी होगी, दूसरा- धांधली करने का मौका मिलेगा और आरएसएस से जुड़े अयोग्य लोगों को भर्ती किया जाएगा। अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार के इस निर्णय की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस तुगलकी आदेश को सरकार तुरंत वापिस ले और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को बरकरार रखा जाए।
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है तभी से हालात बद से बदतर हुए हैं। पहले कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को लूटा और अब भाजपा गठबंधन की सरकार दोनों हाथों से लूट रही है। वे गुरुवार को अपनी परिवर्तन पदयात्रा के तहत रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव पिलछीया में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। अहम बात ये है कि जब परिवर्तन पदयात्रा हजारों युवाओं की मौजूदगी और अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंची गांववासी स्वागत के लिए उमड़ पड़े। पिलछीया गांव से होते हुए यह यात्रा गांव महम्मदकी, लद्दूवास, सरदारेवाला, नंगल, बलियाला, मीराणा प्लाटां, रतनगढ़ व रतिया शहर की ओर कूच कर गई।
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे बताते हुए कहा कि गावों में न तो नहरों में पानी आ रहा है और न ही बिजली मिल रही है। बिजली के लंबे लंबे कट लगते हैं जिस कारण से लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इनेलो की सरकार में बिजली, पानी समेत और सुविधाओं की जो मौज थी अब हालात उसके बिल्कुल विपरीत हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इनेलो की सरकार में जो बिल 200-200 रूपए आते थे अब वही बिल 5000 रूपए आता है। अगर किसी का बिजली का बिल 10000 रूपए से ऊपर आता है तो भाजपा सरकार उनकी पेंशन और राशन कार्ड काट रही है। सभी ने कहा कि भाजपा सरकार पोर्टल द्वारा चलाई जा रही है जिस कारण उनके हालात बहुत खराब हो चुके हैं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फतेहाबाद के एक व्यक्ति ने सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा अधिकारियों से मिली भगत करके बड़े स्तर पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए आरटीआई लगाई तो उस व्यक्ति को सत्ता में बैठे लोगों द्वारा धमकी दी गई।
अभय सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन के लोग जुमलों के आधार पर वोट हासिल कर सत्ता पर काबिज हुए, अब उन लोगों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि प्रदेश की जनता इन सभी के कुकृत्यों का हिसाब लेने के लिए तैयार बैठी हैं। इसके अलावा युवाओं का इनेलो की ओर बढ़ता रुझान इस बात को पुख्ता कर रहा है कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सभी वर्गों के हितों के पक्षधर है। उन्होंने कहा कि 2024 में शत प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी और सरकार बनाने में युवाओं की भूमिका अहम होगी।