पंजाब में पर्ल ग्रुप की जमीन को लेकर भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मान सरकार ने बताया कि पर्ल ग्रुप की जमीन को अब पंजाब सरकार अपने कब्जे में लेगी.
Punjab: पंजाब में पर्ल ग्रुप (Pearl Group) की जमीन को लेकर भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मान सरकार ने बताया कि पर्ल ग्रुप की जमीन को अब पंजाब सरकार अपने कब्जे में लेगी. यही नहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि धोखाधड़ी के पैसे भी वापस कराए जाएंगे. पर्ल ग्रुप के खिलाफ भगवंत सरकार का यह सबसे बड़ा फैसला बताया जा रहा है.
‘वापस किए जाएंगे लोगों के पैसे’
पंजाब में मौजूद पर्ल ग्रुप की सभी संपत्तियों को सरकार ने अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद नीलामी करके लोगों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे. इस बात की जानकारी सीएम मान ने ट्वीट कर साझा की. उन्होंने लिखा, चिट फंड कंपनी ‘पर्ल’ की पंजाब में मौजूद सभी प्रॉपर्टी को सरकार ने अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्दी ही कानूनी कार्रवाई पूरी करके नीलामी कर लोगों को उनके पैसे वापस करने का सिलसिला शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है.
AAP मुखिया ने ट्विटर पर की तारीफ
पंजाब सीएम भगवंत मान के इस फैसले की तारीफ करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप वो काम कर रहे हैं जिसे अब तक किसी सरकार ने नहीं किया है. मान के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा, ये वो काम है जो आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई, या उनकी नीयत ही नहीं थी. पिछली सरकारें उस ग्रुप के साथ मिली हुई थीं. अगर हम लाखों लोगों को उनके पैसे वापिस दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो ये बहुत बड़ा काम होगा. उन लाखों लोगों की दुआएं मिलेंगी.
60 हजार करोड़ की हेरा-फेरी का आरोप
आपको बता दें कि पर्ल ग्रुप पर 60 हजार करोड़ रुपये की हेरा-फेरी करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार इस कंपनी ने पूरे देश में 5 करोड़ों से अधिक लोगों से निवेश करवाया जिसके बाद लोगों को फर्जी लेटर देकर उनके पैसे हड़प गई. यह कंपनी काफी दिनों से फरार भी चल रही है. इस साल जनवरी में इस ग्रुप के मालिक को गिरफ्तार किया गया था.