पंचकूला : पंचकूला सैक्टर 14 के आकाश इंस्टिट्यूट में लगी भयंकर आग, 5 जगह पंचकूला, बरवाला, कालका, चंडीगढ़ और सेना से आई दमकल। आग इतनी भयंकर थे की 16 दमकलों को 3 घंटों से भी जयदा समय लगा आग पर काबू पाने के लिए। गनीमत ये रही की जब सुबह 5.30 बजे आग लगी तो इंस्टिट्यूट में कोई नहीं था। इंस्टिट्यूट में काम करने वाले मुलाजिमों में बताया की गार्ड ने इस बात की सुचना अग्नि विभाग को तुरंत देदी थी।
अग्नि विभाग की दमकल भी समय से आ गई मगर आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते पूरे इंस्टिट्यूट में फैल गई। जिले के उच्च अधिकारीयों ने बाद में कमान अपने हाथों में ली मौके पर DCP खुद खड़े हुए, उधर पंचकूला की उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल में फ़ोन पर मोर्चा सम्भाला उन्होंने चंडीगढ़ और सेना के अधिकारीयों को संपर्क में ले कर वहाँ से दमकल मंगवाए। चंडीगढ़ से हइड्रोलिक इंजिन भी बुलवाया गया। इंस्टिट्यूट में नुकसान तो बहुत हुआ परन्तु गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
इस घटना से प्रसाशन को भी गम्भीर होना होगा क्योंकि प्रशासन के पास ना तो अपना हइड्रोलिक इंजिन है और जिला का क्षेत्र फल भी अधिक है, साथ ही पंचकूला में अब बड़ी बड़ी इमारते भी बन गई है।
बेहतर होगा अगर प्रसाशन वक्त रहते अपने को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए दरुस्त कर ले।