दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चाट-पापड़ी बेचते हुए वायरल हो रहे हैं। पहली दफा में तो ऐसा लगेगा कि केजरीवाल ही हैं। लेकिन असल में यह उनकी हमशक्ल है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
ग्वालियर में इन दिनों एक युवक खासा चर्चा में बना हुआ है। इस युवक का नाम है गौरव गुप्ता। वैसे तो गौरव की यहां पर चाट पापड़ी और समोसे की दुकान है। लेकिन गौरव के चर्चा में होने की वजह उनका दिल्ली के मुख्यमंत्री का हमशक्ल होना है। उनका चेहरा काफी हद तक गौरव गुप्ता से मिलता है।
ग्वालियर के बेजाताल के सामने सौरभ गुप्ता अपनी चाट पापड़ी की दुकान लगाते हैं। उनकी दुकान पर चाट पापड़ी के अलावा छोले भटूरे खाने के लिए भी लोग दूर-दूर से आते हैं। सोशल मीडिया पर गौरव का वीडियो वायरल होने के बाद अब वो नेशनल सेंसेशन बन चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें ग्वालियर का अरविंद केजरीवाल से मिलने की है। अब तो गौरव गुप्ता की इच्छा असली अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है।
ग्वालियर के गौरव गुप्ता की चर्चा का आलम यह है कि दूर-दूर से लोग उनकी चाट पापड़ी खाने के बहाने मिलने आते हैं। इसके बाद उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए जाते हैं। गौरव के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सीएम बनने के बाद उनकी दुकान पर आने वाले लोग उन्हें दिल्ली के सीएम कहने लगे। इसके बाद उन्होंने भी अरविंद केजरीवाल जैसा टोपी भी लगाना शुरू कर दी। अब तो लोग खासतौर सिर्फ उन्हें देखने के लिए ही टपरी तक पहुंच जाते हैं।