मध्य प्रदेश के दौरे पर गए पीएम मोदी ने वहां की राजधानी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है.
PM Modi On UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जहां उन्होंने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं.
भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समान नागरिक सहिंता यानी यूसीसी को लेकर पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता को सीधा और स्पष्ट मैसेज दिया है. प्रधानमंत्री का यह बयान तब आया जब बीते दिनों ही लॉ कमीशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर देश के नागरिकों से समान नागरिक संहिता पर उनसे लिखित सुझाव मांगे थे.
क्या है समान नागरिक सहिंता?
समान नागरिक सहिंता देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानूनों की बात करती है. बीजेपी के मुताबिक यूसीसी एक देश-एक कानून की मांग करता है. देश में इस समय अलग-अलग धर्मों को लेकर अलग-अलग कानून हैं, इसलिए देश में बीजेपी बीते काफी सालों से यूसीसी लाने का प्रयास कर रही है.