ODI World Cup 2023 Schedule : बीसीसीआई की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आज 12 बजे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लॉन्च किया है।
बता दें कि वर्ल्ड कप शेड्यूल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अड़ंगा डाल रखा था। पीसीबी भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैच को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग कर रहा था। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अपने मैच के वेन्यू बेंगलुरु और चेन्नई को भी आपस में बदलने की बात कर रहा था। पीसीबी के राजी होने के बाद बीसीसीआई ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
अब ठीक 100 दिन बाद 5 अक्टूबर को क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा। उद्घघाटन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलने उतरेगी। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के दौरान एक बयान देकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। किंग कोहली ने कहा है कि वह मुंबई में विश्व कप खेलने के लिए उत्साहित हैं। उनके लिए मुंबई में खेलना एक अच्छा अनुभव होगा।