Sports News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार एशियाई खेलों को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रहा है। बीसीसीआई एशियाई गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला टीमों को टी-20 प्रतियोगिता में उतारने की योजना बना रहा है, जिसका आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में होना है।
पुरुषों की ‘बी स्क्वाड’ टीम को एशियन गेम्स में भेजा जाएगा इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों की ‘बी स्क्वाड’ टीम को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भेजा जाएगा, क्योंकि मुख्य टीम 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में व्यस्त होगी।
इवेंट में शामिल होगी प्रमुख महिला खिलाड़ियों की टीम इसके अलावा बीसीसीआई इस इवेंट में प्रमुख महिला खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम भेजेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) 30 जून से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) को भेज देगा।
बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में नहीं भेजी कोई टीम बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में हिस्सा नहीं लिया था। इस दौरान बोर्ड ने गेम्स में कोई भी टीम नहीं उतारी थी, लेकिन इस साल महिला और पुरुष- दोनों ही टीमों को उतारने की तैयारी है। एशियन गेम्स का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
एक समय में दो भारतीय टीमें यह पहली बार नहीं है जब दो अलग-अलग भारतीय टीमें दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों में मुकाबला करेंगी। साल 2021 में बीसीसीआई ने 3 वनडे और इतने ही टी20ई वाली बाइलेटरल सीरीज के लिए दूसरी पंक्ति की टीम श्रीलंका भेजी थी, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली सीनियर टीम पटौदी ट्रॉफी (Patuadi trophy) के लिए इंग्लैंड में थी।