Rinku Singh asks for bat from Rohit sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अबतक नहीं चला है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में भी वे कुछ खास नहीं कर पाये और 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट गए। जिसकी वजह से केकेआर को 8 विकेट से करारी हाल का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बल्ला मांगने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम पहुंच गए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिंकू इससे पहले भी आईपीएल के दौरान कई बार विराट कोहली से बल्ला मांगते नजर आ चुके हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में रिंकू एक कोने में खड़े हैं और रोहित से बल्ला मांग रहे हैं। यह देखकर तिलक वर्मा मजाक में कहते हैं, “इनके खुद के नाम का बैट आया है, इतना अच्छा बैट मिला है, फिर भी भैया से बैट मांग रहे हैं!” इस दौरान रोहित अपने किट बैग से एक-एक कर बैट निकालकर चेक कर रहे होते हैं। तभी वहां हार्दिक पंड्या आ जाते हैं और रिंकू की खिंचाई करने लगते हैं।
जैसे ही पंड्या ने रिंकू को देखा, वह तुरंत मामला समझ गए और बैट के बारे में सवाल करने लगे। यह सुनकर रिंकू हड़बड़ा गए और सफाई देते हुए बोले, “मैं बल्ला लेने नहीं, बस तिलक वर्मा से मिलने आया था!” मुंबई इंडियंस ने इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
Rinku se 𝙨𝙖𝙫𝙙𝙝𝙖𝙖𝙣 𝙧𝙖𝙝𝙚, 𝙨𝙖𝙩𝙖𝙧𝙠 𝙧𝙖𝙝𝙚
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/2NPuXCzURY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2025
रिंकू सिंह इस सीजन अब तक तीन मुकाबलों में सिर्फ 24 गेंदें खेल पाए हैं और महज 29 रन बना सके हैं। उनके खराब फॉर्म का असर कोलकाता की टीम पर भी पड़ा है, जो अब तक बड़े स्कोर बनाने में संघर्ष कर रही है। नतीजा यह हुआ कि टीम ने तीन में से दो मैच गंवा दिए और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गई।