उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Samajwadi Party : देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी-गैर कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कवायद में जुटे बिहार के नीतीश कुमार ने सोमवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद नीतीश ने कहा कि, मुझे कुछ नहीं बनना है, बल्कि जो भी कर रहा हूं वह देश के लिए कर रहा हूं। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को जोड़ने की जो कवायद की जा रही है उसका 2024 में अच्छा परिणाम आएगा।
अखिलेश से मिले बिहार के सीएम नीतीश
अखिलेश यादव से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। नीतीश के साथ अखिलेश के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी भी। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने नीतीश का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र पर संकट है उसे बचाने के लिए हम आगे आ रहे हैं। जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी हटे ओर देश बचे उस अभियान में हम साथ हैं।
एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बेहतर परिणाम आएगा
नीतीश ने कहा कि, हम आए ही हैं इसीलिए कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए तो देश को आगे ले जाया जा सके। कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा है। पार्टियों के साथ बैठकर बातचीत हो रही है और मिलकर हम काम करेंगे ताकि यह देश आगे बढ़े और बीजेपी से मुक्ति मिले देश को। देश के इतिहास को बदलने में जुटे हैं ये लोग। सब लोगों से बातचीत पहले से हो रही है और इसका अच्छा परिणाम आएगा। सब लोग एक साथ मिलकर और सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर अगले चुनाव में लडे़ंगे तो अच्छा फायदा होगा और देशहित में भी होगा।
हमें कुछ नहीं बनना, हमें देश को आगे लेकर जाना है
नीतीश ने कहा कि, हमलोगों का संबंध है बहुत पुराना है । बिहार और यूपी अलग नहीं है। सभी पार्टियां मिलकर काम करेंगीप् हमारी अच्छी बातचीत हुई है। सबलोग एक जुट हो जाएंगे तो नेता बनेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे। हमें कुछ नहीं बनना है। हम देश के लिए काम कर रहे हैं। हमें कुछ नहीं चाहिए। हमें देश को आगे लेकर जाना है। स्टूडेंड लाइफ में भी हम जेपी के समर्थक रहे हैं। हम लोग मिलकर आपस में जो करेंगे उसका रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा।
पूर्व सीएम मायावती से मिलने जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने केवल इतना ही कहा कि अभी तो इनसे मिलने आए थे।
ममता बनर्जी से भी मिले थे सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी की। इससे पहले आज बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने हावड़ा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।