Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के उम्मीदवारों का एक बड़ा हिस्सा आपराधिक आरोपों से जूझ रहा है।
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को दिए गए हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के 43 प्रतिशत उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस और आपराधिक आरोप हैं।
AAP के सबसे ज्यादा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (AAP) आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने में सबसे आगे रही है। इसके 58.5 प्रतिशत उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के 41.5 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। भाजपा के 28 प्रतिशत उम्मीदवार के क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं। दिल्ली चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों में से 129 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 89 इन तीन प्रमुख पार्टियों से हैं।
दिल्ली चुनावों के उम्मीदवारों पर हमले से लेकर आतंकवाद तक के आरोप
दिल्ली चुनावों के प्रत्याशियों के खिलाफ आतंकवाद, बलात्कार, हमला, धमकी, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और सरकारी आदेशों की अवहेलना जैसे आरोप लगाए गए हैं। आप के तीन प्रमुख उम्मीदवारों पर भी भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधों का आरोप है, जिनमें पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शामिल हैं। एआईएमआईएम ने आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और जामिया के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिफा-उर रहमान खान को मैदान में उतारा है, जो दोनों दिल्ली दंगा मामलों में आरोपी हैं और जेल में हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उन्हें कस्टडी पैरोल मिली थी, जिसके बाद वे वापस जेल में हैं। मटियामहल और जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्रों में आप, भाजपा और कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं घोंडा, हरि नगर और त्रिलोकपुरी सहित 10 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कोई भी दागी उम्मीदवार नहीं है।
दिल्ली चुनाव 2025: उम्मीदवारों पर हत्या और डकैती के भी हैं आरोप
आरोपों की सूची सिर्फ छोटे-मोटे अपराधों तक सीमित नहीं है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए मुंडका से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार पर बलात्कार, हत्या और डकैती के आरोप हैं। मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन पर आतंकवाद के आरोप और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ओखला से एआईएमआईएम के उम्मीदवार शिफा-उर रहमान खान पर दंगा फैलाने, आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बवाना से आप उम्मीदवार जय भगवान उपकार पर हत्या की कोशिश का आरोप है।
बिजवासन से आप के एक और उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज पर मारपीट करके डकैती करने का आरोप है। बुराड़ी से कांग्रेस के उम्मीदवार मंगेश त्यागी पर लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है।