Mamata Banerjee News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अलीपुरद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर फंड ना देने का आरोप लगाया है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”केंद्र सरकार हमें फंड नहीं दे रही है। लेकिन हम भीख नहीं मांग रहे हैं। हम आत्मसम्मान के साथ लड़ रहे हैं।” ममता बनर्जी ने यहां ये भी घोषणा की कि हम चाय बागानों में काम करने वालों को जमीन के पट्टे दे रहे हैं। हम चाय बागानों में काम करने वाले प्रत्येक श्रमिक को घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये भी दे रहे हैं।
https://twitter.com/i/status/1882330721983041779
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। नेताजी का जन्मदिन तो हमें पता है, लेकिन उनका निधन कब और कैसे हुआ…आज भी रहस्य है। यह सोचकर दुख होता है कि वह एक षड्यंत्र का शिकार हुए हैं।”
ममता बनर्जी बोलीं- केंद्र सरकार मनरेगा के लिए फंड नहीं दे रही है
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के लिए धन आवंटित नहीं कर रही है। लेकिन हमने भीख मांगने की जगह ‘कर्मश्री योजना’ शुरू की है, दिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।” ममता बनर्जी ने समारोह में अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र जयगांव में अवैध कब्जों के मुद्दे पर भी चर्चा की। सीएम ममता ने कहा, अवैध कब्जों के मामलों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए…इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ये भी कहा कि गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”