*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा*
*नायब सैनी सरकार के 100 दिन के कार्यालय पर बोले अशोक अरोड़ा*
सरकार लगातार 10 साल से बीजेपी की है इसलिए तीसरी बार बनी बीजेपी सरकार के 100 दिन कॉन्टीन्यू सरकार के है
सरकार ने तीसरी बार सत्ता में आने के बाद 100 दिन में जनता के लिए कुछ नहीं किया है
जब सरकार आई तब मंडियों में में किसान का धान MSP पर नहीं बिकी
इसके बाद किसान को गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी नहीं मिली और फिर यूरिया नही मिला
सरकार 24000 युवाओं को रोजगार देने की बात करती है लेकिन HKRN के तहत लगे सिंचाई विभाग के 1000 से ज्यादा कर्मचारी हटाए गए हैं
अशोक अरोड़ा ने कहा इन 100 दिन में ही जनता पर अतिरिक्त बोझ भी सरकार ने डाला है
कलेक्टर रेट, बिजली बिलों पर फ्यूल सरचार्ज और ईडीसी सरकार ने बढ़ाया है
इन तीनों की बढ़ोतरी से आम आदमी का खर्च बढ़ा है– अशोक अरोड़ा
अशोक अरोड़ा में कहां प्रदेश में नशे और अपराध पर भी नियंत्रण सरकार को करना चाहिए
अशोक अरोड़ा ने बजट को लेकर सीएम की तरफ से लिए जा रहे सुझाव को सरकार का सही कदम बताया
अरोड़ा ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर सवाल खड़े किए
प्रदेश पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है वित्तीय स्थिति खराब हो चुकी है
सरकार प्रति व्यक्ति आय बढने का दावा कर रही जबकि दूसरी तरफ 75 फ़ीसदी लोग बीपीएल की श्रेणी में आ चुके हैं
पटवारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की सूची जारी करने पर बोले अशोक अरोड़ा
भ्रष्टाचार में अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी शामिल है तो कार्रवाई होनी चाहिए
सरकार एक तरफ सूची जारी करती है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का बयान आता है सूची कैसे लीक हुई इसकी जांच करेंगे
अशोक अरोड़ा ने कहा पटवारियों पर सरकार कार्रवाई कर रही है लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई थी उसकी गिरदावरी अब तक नहीं हुई है
सरकार स्पष्ट करें किसानों को मुआवजा कब तक मिलेगा — अशोक अरोड़ा