Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर लगने वाले लोगो के लिए बीसीसीआई की प्रतिक्रिया आई है। कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही थी कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेने की चेतावनी दी थी।
अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने मामला साफ़ किया है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए सैकिया ने कहा कि जो भी दिशानिर्देश आईसीसी के होंगे, हम उनका पालन करेंगे। जब उनको बताया गया कि लोगो के नीच पाकिस्तान लिखा है, तो उन्होंने कहा कि हम आईसीसी के निर्देश का पालन करेंगे।
सैकिया के बयान से अब वो तमाम दावे समाप्त हो गए, जिनमें लोगो के लिए हंगामा हो रहा था। चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान देश पाकिस्तान है और भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएँगे। भारत ने वहां खेलने से मना कर दिया था। 19 फरवरी को इवेंट शुरू होगा। उधर रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने को लेकर भी कुछ बातें सामने आई थी। बताया गया है कि कप्तानों के फोटो सेशन के लिए पाकिस्तान में रोहित शर्मा नहीं जाएंगे। सुरक्षा कारणों से यह फैसला लेते हुए बीसीसीआई की तरफ से कप्तान को नहीं भेजा जाएगा। आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।
सामन्यतः ग्लोबल इवेंट के दौरान टीमों को आईसीसी के नियम फॉलो करने होते हैं और टीमें ऐसा ही करती हैं। आईसीसी हर टीम की किट को मंजूरी देती है। आईसीसी द्वारा जारी लोगो उसमें लगते हैं। जर्सी में लोगो लगाया जाता है। सभी टीमें आईसीसी को अपनी किट चेक कराती हैं। साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स का नाम जर्सी पर था। उसमें सिर्फ इंग्लैंड नहीं लिखा हुआ था।